आपके पैर आपके व्यक्तित्व के बारे में ही काफी कुछ नहीं बताते, बल्कि ये आपका इम्प्रैशन बना और बिगाड़ भी सकते हैं। हम बात कर रह रहे हैं आपके पैरों की साफ-सफाई और सुंदरता के बारे में। जी हां, केवल चेहरा ही चमकदार, मुलायम हो तो आपकी सुंदरता अधूरी है जब तक कि पैर भी उतने ही खूबसूरत-मुलायम न हो।
जानिए, खूबसूरत-मुलायम पैरों के लिए असरदार घरेलू उपाय -
1 नींबू, शहद का मिश्रण - एक कटोरी में थोड़े शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं। इस मिश्रण में एरंड का तेल मिलाकर अपने पैरों पर 15-20 मिनट तक मले। ऐसा करने से पैर साफ-सुथरे व मुलायाम बनते है।
3 ग्लिसरीन का लोशन - इसे बनाने के लिए शहद में नींबू का रस, ग्लिसरीन और जैतून का तेल मिलाएं। इस लोशन को एक बॉटल में भरकर रख लें और रात को पैरों पर अच्छी तरह से मसाक करें। ऐसा नियमित करने से पैर को चमकदार और सुंदर बनने में मदद मिलती है।