चाहे चेहरा कितना ही सुंदर हो लेकिन असली सुंदरता तो मुस्कुराते चेहरे से ही आती है, और मुस्कान तभी खूबसूरत लगती है जब दांत साफ-सुथरे दिखें। आपने कई लोगों को देखा होगा जिनके दांतों पर पीलापन होता है। अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो आइए, हम आपको एक ऐसा अचूक उपाय बताते हैं जो दांतों के पीलेपन को दूर कर उन्हें चमकाने में मदद करेंगा -
दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए आपको इस्तेमाल करना हैं 'एप्पल साइडर विनेगर' यानि सेब का सिरका। इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा या इसे इस्तेमाल किया होगा। वैसे तो सेब का सिरका कई तरह के आश्चर्यजनक फायदों से भरा है, लेकिन फिलहाल हम बता रहें हैं आपकी खूबसूरत मुस्कान के लिए इसके फायदे के बारे में।
सेब का सिरका आपके दांतों का पीलापन हटाकर, आपको तुरंत सफेद और चमकदार मुस्कान दे सकता है। दरअसल यह गहराई और कोमलता के साथ आपके दांतों की आंतरिक सफाई करने में सक्षम होता है। इससे आपके अम्लीयता होने पर भी पीएच की समानता बनी रहती है, और दांत पहले से अधिक साफ, सफेद और चमकदार दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं, यह आपके मसूढ़ों को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।
इस सिरके से अपने दांत चमकाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस लगभग एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका लें और अपने टूथब्रश की सहायता से दांतों पर इससे तब तक ब्रश करें, जब तक आपके दांत पूरी तरह से साफ न हो जाएं। दांतों के दाग हटने के साथ ही धीरे-धीरे आपके दांतों पर चमक भी आ जाएगी।
1 सेब का सिरका इस्तेमाल करते समय बॉटल को अच्छी तरह से हिलाएं, तभी इस्तेमाल करें।
2 बगैर पानी में घोले इसका इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह प्राकृतिक अम्ल है।