अगर आप अपनी त्वचा पर मौजूद टैनिंग से परेशान हैं और इसे दूर करना चाहते हैं तो गेंदे के फूल से बना फेसमास्क आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा में निखार लाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। अगर आप नेचुरल और हर्बल चीजों का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा में निखार लाना चाहते हैं तो यह फेसमास्क आपके बहुत काम आएगा, क्योंकि हर्बल चीजों के इस्तेमाल से त्वचा को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता, वहीं केमिकलयुक्त प्रॉडक्ट आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव डालते हैं।