सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी व बेजान होने लगती है, ठंडी हवाओं का असर त्वचा पर भी पड़ता है और चेहरा ही नहीं हाथ-पैर की त्वचा में भी खिंचाव महसूस होता है। लेकिन इसी मौसम में शादियों का सीजन भी चल रहा होता है, ऐसे में सर्दियों में भी आपको मेकअप करने की जरूरत तो पड़ती ही है। आइए, जानते हैं कि विंटर सीजन में आपका मेकअप कैसा होना चाहिए -
1 मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले, इसके लिए साबुन की बजाय फेस वॉश का इस्तेमाल करें। यदि चेहरा कुछ ही घंटे पहले धोया हो, तो आप क्लींजर से भी चेहरे को साफ कर सकती है।
7लिपस्टिक लगाने से पहले होठों का सूखापन दूर करने के लिए लिप बाम जरूर लगाएं।
8 सर्दियों के मौसम में वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए। पाउडर व ऑयल फ्री मेकअप प्रॉडक्ट से इस मौसम में दूरी बनाई जा सकती है।