1 आम तौर पर बाल धोने से बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल और चिकनाई समाप्त हो जाती है, जिससे वे रूखे भी हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि शैंपू करने से एक घंटा पहले बालों में मालिश करें ताकि बालों को पोषण मिल सके।
2 धोने से पहले बालों को सुलझाना, बालों को टूटने से बचाने में मदद करता है। इसलिए बाल धोने से पहले बालों को कंघा करें और अच्छी तरह से सुलझा लें, ताकि उनका क्षय न हो।
5 शैंपू लगाने के बाद अंगुलियों के पोरों से मसाज करें और पानी डालकर साफ करें साथ ही साथ निचले बालों को साफ करें। शैंपू करने के बाद कंडिशनर का प्रयोग जरूर करें, ताकि बाल मुलायम हो जाएं और टूटने से बचें।