स्क्रब का इस्तेमाल चेहरे से मृत त्वचा को हटाने के लिए किया जाता है, क्योंकि जब चेहरे से मृत त्वचा हट जाती है तभी स्किन मुलायम और चमकदार दिखती है। यदि आप बाजार से खरीदे गए स्क्रब को अपनी त्वचा पर ज्यादा इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। लेकिन अगर आप घर पर ही हर्बल स्क्रब बनाने की विधि जान जाए तो इससे आपकी त्वचा तो दमक उठेगी ही, साथ ही साइड इफेक्ट होने का डर भी नहीं रहेगा।
3. ओट्स ऐंड टोमेटो स्क्रब :
इसके लिए ग्राउंड ओट्स और पाउडर चीनी ले कर मिला लें। इस मिश्रण में टमाटर के कटे हुए टुकड़ों को डुबोकर निकालें और इसे अपने चेहरे पर रगड़ें। टमाटर स्किन को ब्लीच करने का काम करता है, जबकि ओट्स स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
4. हनी-ऑरेंज स्क्रब :
दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर ले, दो चम्मच ओट्स ले, अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाकर स्क्रब को तैयार करें। अब हल्के हाथों से इसे चेहरे पर नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करें। अब कुछ मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें फिर अच्छे से चेहरे को धो लें।