आउटलाइन किए बिना लिपस्टिक नहीं लगाएं :
हर किसी को सही तरह से लिपस्टिक लगाना नहीं आता। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं कि वो जब भी लिपस्टिक लगाते है, उनकी लिपस्टिक फ़ैल जाती हैं या अच्छे से नहीं लग पाती है। अगर आप आउटलाइन करके लिपस्टिक लगाती हैं, तो लिपस्टिक फैलने के चांसेस कम और न के बराबर हो जाते है।