शरीर में अनचाहे बाल किसी को नहीं पसंद होते हैं। अधिकतर लोग इन बालों को हटाने के लिए शेविंग या वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। शेविंग या वैक्सिंग करवाने के बाद हमारी त्वचा से टैनिंग कम हो जाती है। कई लोग शेविंग से ज्यादा वैक्सिंग करवाना पसंद करते हैं। इसकी दूसरी वजह पार्लर वाली दीदी की डांट भी हो सकती है क्योंकि पार्लर वाले आपको कभी शेविंग करने का सुझाव नहीं देते हैं। आज के समय में बाज़ार में कई तरह के वैक्स मौजूद हैं और हर वैक्स अलग तरह से काम करता है। वैक्स करवाने के बाद कई लोगों को बंपी स्किन, खुजली या ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो जाती है। इन समस्या के कारण वैक्स करवाने के बाद हमारी त्वचा अच्छी नहीं दिखती है। अगर आप भी इन समस्या के कारण परेशान हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में......