कई बार युवक-युवतियां केवल शौक के लिए भी बालों में कलर करवा लेते हैं। वहीं कुछ लोगों के लिए बालों में कलर कराना मजबूरी होता हैं। कई लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं जिसे छिपाने के लिए उन्हें कलर का सहरा लेना पड़ता हैं। यदि आप भी बालों में कलर करते हैं या करवाने वाले हैं, तो यह बातें जरूर जान लें -
5. बाल कलर कराने के बाद हो सकता है कि आपको डैंड्रफ, बाल टूटने, झड़ने व दोमुंहे बालों की समस्या हो जाए।