Lockdown Beauty Tips: क्लीयर और ग्लोइंग स्कीन की चाहत ऐसे करें पूरी

क्लीयर और ग्लोइंग स्कीन हर किसी की चाहत होती है, लेकिन इस चाहत को चेहरे और हाथ-पैरों में मौजूद टैनिंग पूरा नहीं होने देती है और मन में सिर्फ यही सवाल आता है कि आखिर इसे अपनी त्वचा से कैसे हटाया जा सकता है? साथ ही यदि टैनिंग को सही समय में हटाया नहीं जाए तो ये हमेशा के लिए हमारी त्वचा पर रह जाती है, जो दिखने में बेहद ही खराब लगती है।
 
यह समय जो हमें मिला है, यह हमारी त्वचा और खुद पर ध्यान देने का एक बेहतरीन समय है। लॉकडाउन के दौरान आप अपनी त्वचा पर अच्छे से ध्यान भी दे सकती हैं। वहीं इस समय आप अपने घर में ही बंद हैं तो वापस से टैनिंग होने का भी कोई चांस नहीं है।
 
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे कारगर उपाय जिसे अपनाकर आप पा सकती हैं टैनिंग से निजात-
 
टमाटर
 
टैनिंग हटाने के लिए टमाटर बहुत मदद करता है। इसके लिए आप आधा टमाटर लेकर इसका रस निकाल लें। अब इसमें कुछ बूंदें नींबू की मिला लें और अपनी बॉडी के टैनिंग वाले हिस्सों में लगाएं। अपने हाथ-पैरों और चेहरे पर इसे अच्छी तरह लगा लें और इसके बाद इसे धो लें। इसका इस्तेमाल नियमित करने से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखाई देने लगेगा।
 
नींबू और शहद
 
टैनिंग हटाने के लिए नींबू और शहद एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप शहद लीजिए। इसमें आधे नींबू का रस मिला लीजिए। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर इसे अपने टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। इसका इस्तेमाल आपको सोने से पहले करना है।
 
नींबू
 
नींबू का छिल्का लेकर इसे अपने हाथ-पैरों में अच्छी तरह से रगड़ें। ये टैनिंग निकालने में बहुत मदद करता है।
 
बेसन और दही
 
नहाने से पहले बेसन, दही और कुछ बूंदें नींबू की मिला लें। इस पेस्ट को नहाने से पहले अपनी पूरी बॉडी पर लगाएं और कुछ देर सूखने दें। फिर इसे स्क्रब करते हुए अपनी बॉडी में से निकालें। इसका इस्तेमाल आप रोज भी कर सकते हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी