जानिए दुल्हन की मेकअप किट में किन-किन चीजों की होती है जरूरत

हर लड़की के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास और खूबसूरत पल होता है, जब वे दुल्हन बनती है। इस दिन वे सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आना चाहती है, ताकि सबकी निगाहें सिर्फ उन्हीं पर टीकी रह जाएं। वहीं अधिकांश लोगों की भी नजरें भी दुल्हन पर जमी रहती है। ऐसे में दुल्हन को हर छोटी से छोटी चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है शादी से पहले भी और में भी हैं। ताकि उनकी खूबसूरती और आर्कषण में किसी बात की कोई कमी न रह जाएं। इसके लिए उन्हे अपने मेकअप किट को अपडेट रखना बेहद जरूरी हैं। आखिर नई दुल्हन को अपने मेकअप किट में कौन-कौन से उत्पाद रखने चाहिए आइए जानते हैं।
 
दुल्हन के मेकअप किट में रखे जाने वाले प्रोडेक्ट 
  
1. मॉइश्चराइजर और प्राइमर
त्वचा को क्लिन रखने के लिए आप अपने मेकअप किट में मॉइश्चराइजर जरूर रखे ताकि आपकी त्वचा सॉफ्ट बनी रहे। यदि आपकी शादी नजदीक है, तो अपने  मेकअप लिस्ट में  मॉइश्चराइजर को जरूर शामिल कर लें। इसके अलावा प्राइमर भी अपने मेकअप किट में रखें ताकि जब भी आप मेकअप करें। तो प्राइमर का इस्तेमाल कर सकें ये आपके मेकअप को लंबे समय तक बनाएं रखता हैं।
 
2. फेस वाश या क्लींजर  
फेस वॉश बहुत महत्वपूर्ण है इसे जरूर रखें। आप अपनी त्वचा को सूट होता हुआ फेस वॉश ले सकती है ख्याल रखें इस वक्त किसी नई चीज को ट्राई न करें। जिससे त्वचा संबंधी परेशानी हो सकें वहीं फेस वॉश का इस्तेमाल करें जो आप रेगुलर करती आई है और जो आपकी त्वचा को सूट भी करता हैं। 
 
3. लिपबाम या लिपस्टिक  
अपने होठों को सोफ्ट बनाने के लिए लिपबाम जरूर रखें। इसके अलावा अपने पास लिपस्टिक के हर तरह के शेड्स रखने की कोशिश करें। यदि मुमकिन न हो तो एक न्यूड लिपस्टिक और डार्क शेड्स की लिपस्टिक जरूर रखें।
 
4. काजल,आइलाइनर,आयशैडो  और मस्कारा
आंखों के मेकअप को बिलकूल भी न भूलें। इसके लिए अपने मेकअप किट में आइलाइनर, आईशेडो और मस्कारा जरूर रखें। और आप यदि कुछ डिफरेंट चीजें ट्राई करना पसंद करती है, तो ब्लू काजल या लाइनर भी ओपशन में रख सकती हैं।
 
5. फाउंडेशन या कंसीलर और कॉम्पैक्ट फेस पाउडर 
मेकअप किट में फाउंडेशन, कंसील और कॉम्पैक्ट फेस पाउडर जरूर रखें क्योंकि इनके बीना आपका मेकअप पूरा हो ही नहीं सकता है। ख्याल रखें फाउंडेशन आपकी स्किन शेड से मैच करता हुआ हो।
 
6. ब्लश   
त्वचा में ग्लो बनाएं रखने के लिए और गुलाबी निखार के लिए ब्लशर को अपने मेकअप लिस्ट में जरूर जगह दें। आप मैट या शिमरी ब्लश लें सकते हैं।
 
नेलपेंट, नेलपेंट रिमूवर
आपके मेकअप किट में नेलपेंट होना जरूरी है। आप लाइट और डार्क कलर के नेल पेंट कलर अपने मेकअप किट में रख सकती हैं। इसके साथ ही नेल पेंट रिमूवर भी खरीदें।
 
9. परफ्यूम   
परफ्यूम को न भूलें आपके मेकअप किट में परफ्यूम जरूर होना चाहिए। यह आपको फ्रेश रखने में मदद करते हैं।
 
10. इसके अलावा  कॉटन बॉल्स, वाइप्स, नेपकीन, मेकअप ब्रश, टिश्यू, साड़ी पिन्स, हेयर क्लिप्स, एक्सट्रा काजल, हेयर स्ट्रेटनर आदि अपने मेकअप किट में जरूर रखें।
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी