4 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जाएगा। यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस अवसर पर महिलाएं 16 श्रृंगार कर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सज-सवर कर तैयार होती है। इस खास दिन महिलाएं किसी भी तरह की कोई कमी नही रखना चाहती जिसके लिए कुछ दिन पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देती है। अगर आप भी चाहती है कि इस करवा चौथ आपके पति की निगाहें आप पर ही टिकी रह जाएं तो ये ब्यूटी सिक्रेट्स आपको जरूर पता होने चाहिए। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो पा सकती है साथ ही इस खास अवसर पर बेहद खास नजर आ सकती है....।
इन फैसपैक से पाएं खूबसूरत और दमकता हुआ चेहरा..
चेहरे पर ग्लो लाना चाहती है, तो कुछ दिन पहले से ही आपको अपनी देखभाल करना शुरू कर देनी चाहिए। आप अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक से ग्लो के साथ एक दम क्लियर स्किन पा सकते है। इसके लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद को मिक्स करना है। फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसे अपने चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ देना। इस फैसपैक को आप रात में सोने से पहले जरूर लगाएं।
यह फेस पैक आपकी त्वचा की रंगत को निखारने का काम करेगा। साथ ही यदि चेहरे पर टैनिंग हो गई है, तो इसे हटाकर त्वचा को स्वस्थ और कोमल रखने में मदद करेगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर के साथ दो बड़े चम्मच दही मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। बाद में इसे पानी से धो लें।
नींबू त्वचा में जमी गंदगी को निकालने का काम करता है। वहीं शहद में जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को साफ रखते हैं इन दोनों को समान मात्रा में मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए यह फैसपैक बहुत कारगर है।
शरीर को अंदर से साफ करने के लिए इसे डिटॉक्स करना बेहद जरूरी है इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। आप अनार का जूस पीना शुरू करें ताकि इससे आपका शरीर में खून साफ होगा और टॉक्सिन्स बाहर निकलेगे। नार के जूस में एंटीऑक्सीडेंट्स होने से स्किन को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलता है। इसलिए इनका सेवन शुरू करें।