साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण लोगों ने काफी चुनौतियों का सामना किया। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किए। वहीं सुरक्षा के दृष्टि से भी कई बदलाव हुए। कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर का समय-समय पर इस्तेमाल किया ताकि वायरस के खतरे से बचे रहे। लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अपना पूरा वक्त अपने घर पर भी बिताया ऐसे में लोगों ने कभी अपने वीडियोज शेयर किए तो किसी ने नई-नई डिश बनाना सीखी लॉकडाउन के समय का इस्तेमाल करते हुए लोगों ने काफी क्रिएटिव काम भी किए। ऐसे में महिलाएं कैसे पीछे हटने वाली है, महिलाओं ने इस दौरान मेकअप भी किया जो कि काफी ट्रेंड में भी रहा। इसके अलावा महिलाओं ने नो मेकअप लुक को भी ट्राई किया। तो आइए जानते है साल 2020 में ऐसे मेकअप के बारे में जो काफी ट्रेंड में रहें।
नो मेकअप लुक- आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सा लुक होता है भला? हम आपको बताते है, नो मेकअप लुक में आप बिलकुल लाइट मेकअप करते है और इससे आपको इवेन टोन भी मिल जाता है। कोरोना काल में अधिकतर महिलाएं घर से काम कर रही थी ऐसे में ऑफिस की मीटिंग के लिए प्रेसेंटेबल रहना भी तो जरूरी है, लेकिन घर में हैवी मेकअप करना भी मुश्किल तो ऐसे में अधिकतर महिलाओं ने नो मेकअप लुक को ट्राई किया और इसे खूब सर्च भी किया गया।