13 अक्टूबर को करवा चौथ (karva chauth) है। यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास होता है, क्योंकि इस खास अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं इस त्योहार पर मेहंदी लगाने का भी अपना ही खास महत्व होता है, क्योंकि हाथों में मेहंदी रचाना सुहागिन महिलाओं का एक खास श्रृंगार होता है। आप भी इस करवा चौथ पर अपने पति के नाम की मेहंदी जरूर लगा रही होंगी।
तो यहां जान लीजिए गहरी मेंहदी रचाने और लगाने के ये खास टिप्स-how to make mehndi dark
यदि आप घर पर ही मेहंदी घोलकर तैयार कर रही हैं, तो यह नीचे दी गई प्रक्रिया आपके लिए सहायक होगी और आपकी मेहंदी का रंग होगा अधिक गहरा-
3 मेहंदी पूरी तरह सूख जाए उस पर नींबू और चीनी के घोल को लगाएं।
5 मेहंदी का रंग गहरा चाहिए हो तो हथेलियों पर लौंग का धुंआ लगने दें।
6 पूरी तरह सूखने के बाद हाथों को अच्छी तरह पानी से धो लें।
7 अगर रात के समय मेहंदी लगा रहीं हैं, तो सुबह उठकर मेहंदी को रगड़कर निकालें, फिर इस पर तेल लगा लें।