पानी में अधिक देर तक हाथ रखने से स्किन गल जाती है। लेकिन जब मौसम बदलता है तब हाथों और पैरों की स्किन निकलने लगती है। इससे हाथ और पैर खुरदुरे हो जाते हैं। काम के दौरान बार-बार क्रीम लगाना पड़ता है। स्किन इस कदर निकलती है कि कभी - कभी जलन भी करने लगती है। ऐसे में आराम पाने के लिए 3 आसान घरेलू उपाय है जिससे आपको राहत मिल सकती है। तो आइए जानते हैं...
1. दूध - इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के लिए लाभदायक है। इसे लगाने से त्वचा लंबे वक्त तक मुलायम बनी रहती है। जिससे बार-बार स्किन नहीं निकलती है। दूध के साथ में थोड़ा सा गुलाबजल भी मिक्स करें। मिक्स करने के बाद अपने हाथों पर लगा लें और 5 मिनट बाद हाथों को धो लें। ऐसा दिन में 2 या 3 बार करें। आपको आराम मिलेगा।
2. केला - केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को बेहतरीन तरह से मॉइश्चराइज करते हैं। स्किन निकलने पर आप केले का पैक भी लगा सकते हैं। सबसे पहले आधे केले को मैश कर लें। इसके बाद उसमें दो चम्म्च दूध मिला लें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। और हाथों पर 5 मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। दिन में दो बार ऐसा करें जल्द आराम मिलेगा ।