ब्लीच से पाना है दोगुना निखार तो इन 10 बातों का रखें ध्यान

अपनी त्वचा की रंगत निखारने के लिए कई लड़कियां व महिलाएं ब्लीच करती है। ब्लीच त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ उसका पोषण भी करता है। ब्लीच की एक अच्छी बात यह है कि इसका इस्तेमाल आसानी से घर परभी कर सकते हैं। साफ चेहरा व निखरी रंगत पाकर महिलाओं के आत्मविश्वास में गजब का फर्क आ जाता हैं।
 
आइए, जानते हैं ब्लीच से जुड़ी कुछ खास बातें-
 
1. चेहरे को साफ-सुथरा व कांतिमय बनाने के लिए 'ब्लीच' एक बेहतर विकल्प है। ब्लीच आपकी त्वचा के अनचाहे बालों को छिपाने के साथ ही त्वचा में सोने सा निखार भी लाता है।
 
2. ब्लीच का इस्तेमाल हाथ, पैर व पेट पर भी वेक्स के विकल्प के रूप में किया जा सकता है।
 
3. ध्यान रहे ब्लीच में अमोनिया की मात्रा निर्देशानुसार ही मिलाए। इसमें अमोनिया की अधिक मात्रा आपके चेहरे को नुकसान पहुँचा सकती है।
 
4. इसे लगाते समय बस इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यदि यह आँखों के ऊपर लग गया तो बहुत अधिक नुकसानदेह हो सकता है। बेहतर होगा कि आप इसे आँखों व आई ब्रो पर नहीं लगाएँ।
 
5. किसी पार्टी में जाना हो या विवाह समारोह में...फटाफट तैयार होने के लिए ब्लीच बेहतर विकल्प है।
 
6. आजकल बाजार में कई प्रकार की कंपनियों के ब्लीच उपलब्ध हैं, जिनके ट्रायल पैक का इस्तेमाल कर आप उन्हें अपनी स्कीन पर आजमा सकती है।
 
7. बॉक्स पर दिए गए निर्देशानुसार ही ब्लीच क्रीम में अमोनिया पावडर की मात्रा डालें।
 
8. क्रीम और पावडर के इस मिश्रण को पहले कोहनी पर या अन्य जगह पर लगाकर देखें।
 
9. त्वचा में अधिक जलन होने पर मिश्रण में क्रीम की मात्रा बढ़ाएँ।
 
10. हमेशा ब्रांडेड कंपनी का ही ब्लीच इस्तेमाल करें।

ALSO READ: शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल का सही तरीका

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी