आइए, जानते हैं ब्लीच से जुड़ी कुछ खास बातें-
1. चेहरे को साफ-सुथरा व कांतिमय बनाने के लिए 'ब्लीच' एक बेहतर विकल्प है। ब्लीच आपकी त्वचा के अनचाहे बालों को छिपाने के साथ ही त्वचा में सोने सा निखार भी लाता है।
9. त्वचा में अधिक जलन होने पर मिश्रण में क्रीम की मात्रा बढ़ाएँ।
10. हमेशा ब्रांडेड कंपनी का ही ब्लीच इस्तेमाल करें।