रूप चौदस पर प्रमुख रूप से सौंदर्य का महत्व है। इस दिन खासकर सूर्योदय से पहले उठकर ब्रह्म मुहूर्त में नहाने की प्रथा है। हालांकि सब ऐसा नहीं कर पाते हैं इसलिए दिनभर अन्य शुभ मुहूर्त में भी अपना रंग निखार सकते हैं। तो इस दिवाली पर जानते हैं कुछ आसान से नुस्खे। जिन्हें आप घर पर कर सकते हैं और आपका चेहरा कुछ ही देर में ग्लो करने लगेगा।
- वैसलीन और विटामिन e- यदि आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो अपनी हथेली पर थोड़ा सा वैसलीन लें और विटामिन-e का कैप्सूल मिलाकर रात को लगाकर सो जाएं। इसके बाद सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन सुबह में अधिक ग्लो करेंगी। इतना ही नहीं अगर आपको कहीं जाना है तो वैसलीन और कैप्सूल लगाने के 5 मिनट भाप 5 मिनट ही भांप लें। इससे आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो आएगा। तो कुछ इस तरह आप घर पर चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं।