त्वचा को साफ, नया और मुलायम बनाने के लिए स्क्रबिंग बेहतरीन तरीका है, जो आपको मखमली त्वचा का एहसास कराता है। लेकिन स्क्रबिंग करने से पहले जरूर जान लीजिए, किन 5 स्थितियों में न करें स्क्रब का उपयोग -
3 लाइटनर का प्रयोग - अगर आप त्वचा पर किसी भी प्रकार के लाइटनर या ब्लीच आदि का प्रयोग कर रहे हैं, तो उस त्वचा पर स्क्रबिंग न करें वरना आपको जलन, खुजली या त्वचा संबंधी अन्य समस्या हो सकती है।
5 अगर आपको त्वचा पर किसी कीड़े, मच्छर या अन्य जन्तु ने काटा लिया हो, तब भी स्क्रब के प्रयोग से बचना जरूरी है, अन्यथा यह बेहद हानिकारक हो सकता है।