सुंदर त्वचा पाने के लिए हम तरह-तरह के जतन करते है, लेकिन चेहरे पर मौजूद थकान इस पूरी मेहनत पर पानी फैर देती है। भले ही आप मेकअप कितना भी अच्छा क्यों न कर लें लेकिन चेहर पर जब तक थकान रहेगी आपका मेकअप किसी काम का नहीं रहेगा। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है जिन्हें फॉलो कर आप फ्रेश लुक पा सकती है।
तो, आइए आपको घर पर ही चेहरे की मसाज करने के 5 आसान से स्टेप्स बताते हैं -
1. चेहरे पर दिखने वाली थकान को उतारने के लिए अपने हाथ अंगुलियों के पोरों से चेहरे की हल्की मालिश करें। इससे ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ेगा, और आप तरोताजा महसूस करेंगे।
4. अब आंखों के बिल्कुल नीचे की ओर हाथों को लाएं, फिर गालों के बीच में हल्की मालिश करते हुए, मसूड़ों के उपर की त्वचा पर भी मालिश करें और जबड़ों को अंगुलियों से पकड़कर हल्का दबाव बनाएं।