सर्दियों का मौसम शुरू होते ही त्वचा रूखी, सख्त और बेजान-सी होने लगती है। त्वचा के अलावा होंठ और एड़ियां भी फटने लगती हैं। यदि इनकी फटने से पहले ही देखभाल कर ली जाए तो इनकी केयर करना आसान होता है। वरना एक बार त्वचा, होंठ और एड़ियां फटने लगे तो फिर इन्हें ठीक करना मुश्किल हो जाता है।
आइए, जानते हैं सर्दियों के मौसम में भी स्किन को कोमल बनाए रखने के तरीके-
सर्दियों में त्वचा रूखी, सख्त और बेजान-सी हो जाती है और उस पर पपड़ी-सी जम जाती है। इतना ही नहीं होंठ और एड़ियां भी फटने लगती हैं। ठंड में आपके साथ भी अगर यही परेशानियां हों, तो आप इन घरेलू उपायों के जरिए बहुत सरलता से निपट सकते हैं। और पा सकते हैं कोमल खूबसूरत त्वचा...