अगर आप किसी प्रकार की त्वचा समस्या से परेशान है जिसमें बार-बार खुजली होती है, तो सावधान रहें। त्वचा पर, होंठों के पास या फिर आपकी अंतरंग त्वचा पर इस तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जो कि विषाणु के संक्रमण के कारण होती है। अगर आपको होती है यह समस्या, तो अभी जानिए यह 5 घरेलू उपचार -
2 नींबू - नींबू को आधा काटकर प्रभावित स्थान पर लगाएं या फिर रख दें। कुछ समय बाद इसे हटाकर नींबू का नया टुकड़ा इस्तेमाल करें। हो सकता है कि इससे आपको कुछ जलन महसूस हो, लेकिन यह संक्रमण को खत्म करने का एक बेहतर तरीका है। इन तरीके को बाहरी त्वचा पर ही आजमाएं।