धूप से झुलस गई है त्वचा तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, जानें फायदे

WD Feature Desk

सोमवार, 17 जून 2024 (12:08 IST)
sunburn home remedies

अक्सर गर्मियों में तेज धूप और गर्मी के कारण त्वचा पर दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरत डल हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज की तेज किरणें स्किन को जला देती है और तेज़ धूप में निकलने वालों को यह समस्या हो जाती है। ऐसे में सनबर्न को रिमूव करना आसान नहीं होता है। ऐसे में घर में मौजूद छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों को बताएंगे, जिसे ट्राई करके आपकी सनबर्न की समस्या कम हो जाएगी।ALSO READ: फ्रीजी बालों के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स नहीं, आजमाएं ये घरेलू उपाय

चंदन पाउडर का करें इस्तेमाल:

चंदन पाउडर में कूलिंग प्रॉपर्टी होती है। अगर आपकी स्किन झुलस गई हैं, तो इसके लिए आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी। साथ ही, त्वचा को हाइड्रेट रखेगा। इसके लिए आप घर पर इसका फेस पैक बना सकती हैं।

बनाने की विधि:
 
खीरे की आइस क्यूब का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन ज्यादा ही झुलस गई है, तो इसे सही करने के लिए आप खीरे की आइस क्यूब को घर पर बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे बनाना आसान है।

बनाने की विधि:
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी