चेहरे को साफ, सुंदर और दमकता बनाने के लिए कई तरह के फेस पैक हैं। लेकिन आपको यह पता होना भी जरूरी है कि आपकी स्किन के लिए कौन से फेस पैक का चुनाव बेहतर होगा। सभी की स्किन टाइप अलग-अलग होती हैं। किसी की तैलीय, किसी की सामान्य तो किसी की रूखी स्किन होती है। यदि आपकी स्किन रूखी हो तो नीचे बताए गए फेस पैक का इस्तेमाल आपको करना चाहिए-
1. रूखी त्वचा को नमी की आवश्यकता होती है। इसके लिए आधा कप केला और पपीता, थोड़ी मात्रा में तरबूज और गाजर, गुलाब जल, ग्लीसरीन और आधा चम्मच मलाई को एकसाथ पीस लें। अब चेहरे को धोकर भाप लें और फलों से बनाए गए इस पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।