भले ही आप एक खूबसूरत शरीर और चेहरे के मालिक हैं, लेकिन कोहनी का कालापन आपके व्यक्तित्व की खूबसूरती को कम कर सकती है। इसके उपाय के तौर पर जरूर जानिए यह 5 घरेलू टिप्स, जो आपकी कोहनी के कालेपन को कम करने में मददगार साबित होंगे -
4 जैतून का तेल और चीनी - जैतून के तेल में एक चम्मच चीनी को तब तक मिक्स करें, जब चीनी के दाने हल्के घुल न जाएं। इसके बाद इसे कोहनी पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। कालापन दूर होगा और स्किन भी मुलायम भी होगी।