जब मेकअप की बात हो तो मेकअप ब्रश की बात न हो, ऐसा जरा मुश्किल ही है। बिना मेकअप ब्रश के मेकअप सामग्री का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप नियमित मेकअप करती है तो मेकअप ब्रश जल्दी गंदे हो जाते हैं, ऐसे में अगर उन्हें लंबे समय तक साफ नहीं किया गया तो इसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं जो त्वचा की कई समस्याओं के लिए जिम्मेदार होते हैं।
आइए, जानते हैं मेकअप ब्रश को साफ करने के 5 आसान से टिप्स -
1 मेकअप ब्रशेस को साफ करने का सबसे आसान तरीका है कि पानी में थोड़ा सा माइड साबुन घोलें। अब इनमें ब्रशेस को डालकर, कुछ देर रहने दें फिर हाथों से अच्छी तरह से साफ करलें। इसके बाद सूखे टिशू व मुलायम कपड़े से इन्हें पूछ लें।