नवरात्रि में गरबा करने के लिए आपने खूब प्रैक्टिस की होगी, ताकि आपकी परफॉमेंस में कोई कमी न रहे। लेकिन खूबसूरती के लिए क्या तैयारी की है? गरबा ड्रेस तो ठीक है, लेकिन आपका मेकअप भी तो खूबसूरती में चार चांद लगाता है। इसलिए हम लेकर आए हैं गरबा मेकअप के 5 बेहतरीन टिप्स, जो आपके सौंदर्य को इस कदर बढ़ाएंगे, कि हर नजर एक बार जरूर टिकेगी आपके चेहरे पर। जानिए मेकअप के 5 खास टिप्स -
1 गरबा मेकअप यानि लंबे समय तक टिकने वाला मेकअप, जो पसीने में धुल न जाए बल्कि सौंदर्य को बढ़ाए। इसके लिए जरूरी है मेकअप से पहले चेहरे को क्लींजर से साफ करें और फिर प्राइमर व कंसीलर के बाद क्रीमी फाउंडेशन का प्रयोग करें। यह लंबे समय तक मेकअप के टिकाए रखता है।
3 इसके बाद आंखों का मेकअप कर लें। इसके लिए पहले आई शैडो का प्रयोग करें इसके बाद आईलाइनर का प्रयोग करें। लाईनर के तौर पर आप या तो वाटरप्रूफ आईलाइनर का प्रयोग करें, या फिर जैल आईलाइनर का प्रयोग करें। जैल आईलाइनर को मेकअप एक्सपर्ट ज्यादा बेहतर मानते हैं।
5 होंठों पर लिपस्टिक देर तक टिकी रहे, इसके लिए पहले लिप लाइनर का प्रयोग करें और एक शेड गहरा लिप लाइनर का प्रयोग करें। इसके बाद होंठों पर ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं। मेट कलर लगाएं, ग्लॉस का प्रयोग न करें। ग्लॉस की वजह से लिपस्टिक जल्दी मिट जाती है।