बरसात के मौसम में कहीं भी आना-जाना हो तो हमेशा यही डर बना रहता है कि इतनी मेहनत से किया गया मेकअप कही बारिश होते ही चेहरे से उतरने न लगें। हलांकि हमेशा तैयार होने के बाद आप बारिश में भिगेंगी ही ऐसा भी जरूरी नहीं लेकिन इस मौसम में वातावरण में ही नमी बनी रहती है। जिस कारण भी चेहरा जल्दि चिपचिपाने लगता है और चिपचिपे ऑइली चेहरे से मेकअप वैसे ही जल्दि उतरने लगता है।
1. इस मौसम में मेकअप का विशेष ध्यान रखें, वाटरप्रूफ एवं हल्का-फुल्का मेकअप करें, जो आपके चेहरे को खूबसूरत तो दिखाए ही, साथ ही भीगने पर उसे बदरंग न बनाए।
4. ट्रेडिशनल मेकअप कर रही हैं तो गीली बिंदी न लगाएं, क्योंकि गीली बिंदी भीगने पर बहने लगेगी जिससे आपका चेहरा रंग-बिरंगा हो जाएगा। अगर आप डिजाइन वाली बिंदी लगा सकती हैं तो वाटरप्रूफ लिक्विड बिंदी लगाएं अन्यथा बाजार में मिलने वाली स्टिकर वाली, बिंदिया लगा सकती है।
5. ब्लशर का प्रयोग कर रही हैं, तो वॉटरप्रूफ, क्रीमी ब्लशर का प्रयोग करें। सूखे सिंदूर के स्थान पर रेडीमेड स्टिक वाले सिंदूर का ही प्रयोग करें, यह गीले होने पर बहता नहीं है।