शादी के दिन के लिए अगर आप अपनी ड्रेस पर हजारों रुपए खर्च करती हैं तो फुटवेयर भी उसी मैचिंग के होने चाहिए। चलिए इस मामले में भी हम आपकी मदद करते हैं।
1. राजस्थानी जूतियाँ या मोजड़ी हमेशा लहँगे के साथ सबसे अच्छी मैचिंग होती हैं। इनमें भी आपको परंपरागत जूतियों से लेकर चप्पल, सैंडिल, वॉकर आदि जैसी डिजायन मिल जाएँगी। साथ ही फ्लैट और हिल दोनों ही ऑप्शन आप अपना सकती हैं।
2. शादी के मुख्य दिन के लिए आप जो भी फुटवेयर चुनें उसे एक बार लहंगे के साथ पहनकर अवश्य देख लें। ताकि चलने में कोई परेशानी न हो।
3. भले ही आपके फुटवेयर बहुत महँगे न हों लेकिन कम्फर्ट और लुक के पैमाने पर ये खरे उतरने चाहिए।
4. हिल उतनी ही रखें जितनी आप आमतौर पर भी कैरी कर सकती हों। वरना आपके महँगे फुटवेयर एक बार पहनने के बाद केवल शू रैक की शोभा बनकर रह जाएँगे।
5. एक-दो पीस के अलावा बाकी फुटवेयर ऐसे लें जो आपको हर ड्रेस, आयोजन तथा समय के हिसाब से पहनने में आ सकें।