मेकअप से पाएँ नेचुरल लुक

NDND
खूबसूरती नारी की पहचान होती है, फिर चाहे वह मेकअप से रंगत लाई खूबसूरती हो या फिर नेचुरल सुंदरता। यह सत्य है कि मेकअप किसी भी नारी की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। यह बदसूरत को खूबसूरत और खूबसूरत को बदसूरत भी बना देता है। यदि मेकअप को व्यवस्थित तरीके से किया जाए तो वह आपके सौंदर्य को और अधिक निखार देता है।

मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब वह आप पर लिपा-पुता लगने के बजाय आपको एक नेचुरल लुक दे। कई बार आप बड़ी ही शिद्दत से मेकअप करते हैं और आपका सारा मेकअप पसीने में बह जाता है। यदि आपको पसीना ज्यादा आता है तो ऐसे में आपको मैटप्रुफ मेकअप करना चाहिए।

मेकअप को पसीने में बहने से बचाने के लिए आपको चेहरे पर फाउंडेशन कम और फेस पावडर अधिक लगाना चाहिए। बार-बार फेस पावडर का टचअप दें, इससे आपका चेहरा दिनभर ताजगीभरा दिखाई देगा। हम आपको बताते हैं मेकअप की कुछ बारीकियाँ, जिससे आपका मेकअप एकदम नेचुरल लगेगा।

* अक्सर हम लोग मेकअप करते हैं किंतु फाउंडेशन, फेस पावडर आदि लगाने से हमारे चेहरे पर मेकअप की एक मोटी परत नजर आती है, जिससे हमारा मेकअप नेचुरल नहीं लगता है। यदि आप मेकअप से पहले त्वचा पर प्राइमर का प्रयोग करते हैं तथा उसको लगाने के बाद मेकअप करते हैं तो आपका मेकअप एकदम नेचुरल लगेगा।

* कई बार मेकअप करने के बाद भी आपकी आँखों के काले घेरे व गर्दन का रंग अलग ही नजर आता है, जिससे आपका किया कराया मेकअप किसी काम का नहीं रहता है। आँखों के काले घेरों को छुपाने के लिए उस स्थान पर नेचुरल लाइट ऑइल फ्री कंसीलर लगाएँ। इससे आपके आँखॅं के नीचे के काले घेरे छुप जाएँगे।

* मेकअप स्पंज को गीला कर आप उस पर एक-दो बूँद फ्री लिक्विड फाउंडेशन की डालकर उसे पूरे चेहरे पर घुमाएँ। इससे आपका फाउंडेशन एक सा लगेगा।

* लिपस्टिक आपके मेकअप को एक परफेक्ट लुक देती है इसलिए मेकअप करते वक्त होंठों पर लिपस्टिक लगाना न भूलें। यदि आपके होंठ मोटे हों तो गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएँ।

* होंठों पर लिपस्टिक अधिक समय तक टिकी रहे, इसके लिए होंठों पर थोड़ा सा फाउंडेशन लगाएँ। उसके बाद होंठों पर हल्का सा फेस पावडर लगाते हुए लिप लाइनर से आउट लाइन बनाएँ। उसके बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें