27 अक्टूबर को भी है भाई दूज, बहन दोपहर 12:45 तक लगा सकेंगी तिलक

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (11:39 IST)
Bhai dooj 2022 date and time : गोवर्धन पूजा के अगले दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज का त्योहार होता है। इस पर हर तिथि दोपहर या शाम के समय प्रारंभ हो रही है इस मान के कई लोग उदया तिथि के अनुसार त्योहार मना रहे हैं। इस प्रकार से भाई दूज का पर्व जहां 26 अक्टूबर को मनाया गया वहीं आज 27 अक्टूबर को भी मनाया जा रहा है।
 
भाई दूज कब है 2022 । Bhai dooj kab hai:
 
भाई दूज की तिथि : द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होगी जो अगले दिन 27 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी। इस मान ने कई लोग 26 अक्टूबर को ही भाई दूज मनाएंगे और कुछ लोग उदया तिथि के अनुसार 27 अक्टूबर को मनाएंगे।
भाई दूज के दिन दोपहर के बाद ही भाई को तिलक व भोजन कराया जता है और दोपहर के बाद ही यम पूजन पूजन होता है। इस मान से भी भाई दूज 26 अक्टूबर को ही रहेगी, क्योंकि 27 अक्टूबर को तो द्वितीया तिथि 12:45 पर ही समाप्त हो जाएगी। इस समय से पूर्व ही आप भाई को तिलक लगा दें।
 
क्या कहते हैं ज्योतिष : शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि जब अपराह्न यानी दिन का चौथे भाग के समय आए तो उस दिन भाई दूज मनाई जाती है। इस माह से भाई दूज 26 अक्टूबर को ही मनाई जानी चाहिए। यदि दोनों दिन अपराह्न के समय द्वितीया तिथि लग जाती है तो भाई दूज फिर अगले दिन मनाने का विधान बताया गया है लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण भाई दूज 26 अक्टूबर को ही मनाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें