पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव परिणाम आने में कुछ घंटे ही शेष बचे हैं। चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस को टूट का डर सता रहा है। चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। उसने परिणाम आने से पहले रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस के कई बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं। एमपी, गुजरात के बाद कांग्रेस बिहार में कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है।
अधिकतर एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को बिहार में बड़ी जीत बताई गई है और कांग्रेस भी इसका हिस्सा है। करार के तहत 70 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की नजर अपने उन उम्मीदवारों पर है, जो विजयी हो सकते हैं। आखिरी वक्त पर सियासी खेल न बिगड़ जाए, इसे देखते हुए कांग्रेस ने 38 जिलों में पर्यवेक्षक भेज दिए हैं। ये जीत के संभावित उम्मीदवारों पर नजर रखेंगे।