पटना। दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यानी 2 नवंबर को पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर सवाल उठाते हुए जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। दूसरी ओर, चिराग ने भी माझी की पार्टी को निशाने पर लिया है।
पत्र में लिखा गया है कि आज भी हम जैसे उनके प्रशंसक उन्हें याद कर दुखी हो जाते हैं, किंतु लोजपा के अध्यक्ष और स्व. पासवान के पुत्र अंतिम संस्कार के दूसरे ही दिन एक शूटिंग के दौरान न केवल हंसते-मुस्कराते हुए दिखाई दिए, बल्कि कट-टू-कट शूटिंग की भी बात करते रहे। इसको देखते हुए स्व. पासवान के प्रशंसकों के मन में सवाल उठना स्वाभाविक है।
चिराग ने पत्र लिखने की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि मैंने फोन पर मांझीजी को पिता (रामविलास पासवान) की गंभीर स्थिति के बारे में अवगत कराया था, लेकिन वे उन्हें देखने नहीं आए। उन्होंने पिता की मौत पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।