40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा मनोज तिवारी का हैलीकॉप्टर, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (13:16 IST)
पटना। भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी गुरुवार को एक चुनावी रैली के लिए बेतिया जा रहे थे। 40 मिनट तक उनका हवा में चक्कर काटता रहा। यह बेतिया में लैंड नहीं हो सका और फिर पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी सुबह करीब 10 बजे पटना से रवाना हुए थे। लेकिन, एटीसी से संपर्क नहीं होने की वजह से बेतिया में उनका हैलीकॉप्टर नहीं उतर सका।
इसके बाद मनोज तिवारी का हैलीकॉप्टर 40 मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा। बाद में पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।