बिहार चुनाव Live Updates: नरेन्द्र मोदी का वार, राहुल गांधी का पलटवार...

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (13:05 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) में राजग (NDA) और महागठबंधन दोनों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपनी रैलियों में विपक्ष पर जमकर हमला बोला, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया। आइए जनते हैं पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेताओं (मोदी-राहुल) की रैलियों की प्रमुख बातें... 
 
 

01:09 PM, 23rd Oct
-बिहार की चाबी ‍नीतीश के पास नहीं, नरेन्द्र मोदी के पास है। 
-कोरोना काल में मजदूरों को शहर से भेजा गया। उन्हें भूखा मरने के लिए छोड़ दिया गया।
-बिहार इस बार नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी को जवाब देने जा रहा है। 
-देश के छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया गया। 
-अडानी और अंबानी के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है। 

12:59 PM, 23rd Oct
दूसरी ओर नवादा के हिसुआ में राहुल गांधी ने कहा-
-नरेन्द्र मोदी बताएं चीन के सैनिकों को मोदी कब बाहर भेजेंगे। 
-राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि मोदी जी का भाषण कैसा लगा। 
-राहुल के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद रहे। 
-राहुल ने मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बिहार के जवान शहीद हुए थे तब मोदी ने क्या कहा और ‍क्या किया। मोदी को जनता को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया।
-राहुल गांधी ने 20 सैनिकों की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा कि चाइना ने 1200 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। 
-चीन की सेना हिन्दुस्तान के भीतर है। 
-नरेन्द्र मोदी ने देश के सैनिकों का अपमान किया।
-जवानों को आज भी जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। 

12:54 PM, 23rd Oct
-अब नेता सेवक के रूप में काम कर रहे हैं, शासक के रूप में नहीं। 
-शिक्षा स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम किया। 
-बिहार में आईआईटी और आईआईएम खोले जा रहे हैं। 
-जिनके घर में अंधेरा था, वहां अब बिजली है। 
-हमारी सरकार ने बिहार को हिंसा से बाहर निकाला है। 

12:52 PM, 23rd Oct
-ये लोग देश बांटने वालों के साथ हैं। देश को बांटने वालों की वकालत करते हैं। 
-जनता महागठबंधन की रग-रग से वाकिफ है। 
-पहले सब जगह घोटाला और घपला जाता है। 
-अब गरीबों का पैसा सीधे उनके खाते में जा रहा है। 
 

12:42 PM, 23rd Oct
-गया में रैली के लिए पहुंचे पीएम मोदी, मगही में की भाषण की शुरुआत।
-आज नए बिहार को देख रहा हूं। सबके घरों में बिजली है।
-मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे हैं।
-बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई।
-लालच देने वालों से सावधान रहना है। 
-नवादा में रैली के लिए पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव भी साथ।

11:39 AM, 23rd Oct
-सरकार बनी तो बिहार में स्वामित्व कार्ड योजना।
-नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढ़ाई पर जोर। मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी मातृभाषा में होगी।
-बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलते का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना।
-आज बिजली है, सड़के हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है।

11:29 AM, 23rd Oct
-नीतीश को 15 साल में से 10 साल काम नहीं करने दिया गया।
-यूपीए सरकार ने निकाला बिहार की जनता पर गुस्सा। नीतीश सरकार को काम नहीं करने दिया जाता था।
-मुझे नीतीश के साथ 3-4 साल ही काम करने का मौका मिला।
-NDA आज बिहार को आत्मनिर्भर बना रहा है।

11:19 AM, 23rd Oct
-जवानों और किसानों की भूमि है बिहार।
-विपक्ष के लिए देश हित नहीं, दलालों का हित ऊपर। 
-मंडी, MSP बहाना है, किसानों को बचाना है।
-भारत को कमजोर करने की साजिश कर रहा है विपक्ष।
-अनुच्छेद 370 फिर लागू करने की बात कर रहा है विपक्ष।

11:11 AM, 23rd Oct
-भारत के दिल बाटे बिहार, सम्पूर्ण क्रांति के जयघोष बा बिहार, भारत के स्वाभिमान बाटे बिहार, बिहार के जवान गलवान आ पुलवामा में बलिदान भइलें। लेकिन भारत माता के शीश ना झुके देहलें, हम उनका श्रद्धांजलि दे तानी।
-हमारी भावना है कि- या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता। यानि कि, माँ दुर्गा ही सभी के साथ लक्ष्मी रूप में रहती हैं। इसलिए हमें सबके सुख के लिए, सबके विकास के लिए काम करना है।
-बिहार अंधेरे से उजाले की ओर जा रहा है।
-बिहार के लोग भ्रम फैलाने वालों को नाकाम करेंगे।

11:08 AM, 23rd Oct
-बिहार ने कोरोना संकट का मुकाबला किया। 
-कोरोना संकट में नीतीश कुमार की सरकार ने बेहतर काम किया।
-मैंने बिहार के लोगों से काफी कुछ सीखा।
-बिहार के लोग कभी कन्फ्यूजन में नहीं रहते। 
-चुनाव से पहले बिहार ने स्पष्ट संदेश दिया।
-सर्वे बता रहे हैं कि बिहार में राजग की सरकार बनने जा रही है।

11:04 AM, 23rd Oct
-पीएम मोदी ने भोजपुरी में शुरू किया भाषण। 
-रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि, रघुवंश प्रसाद को भी किया याद। 
-पासवान आखिरी सांस तक मेरे साथ रहे।

10:57 AM, 23rd Oct
-जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं हमारे प्रधान मंत्री का स्वागत करता हूं और मैं  लोगों को धन्यवाद देता हूं।'
-नरेंद्र मोदी के सामने नीतीश ने गिनाए सरकार के काम। कहा- हमने विकास ‍किया।
-हर गांव में सोलर स्ट्रीट लगाएंगे। घर की लाइट बंद होने पर भी रोशन रहेंगे गांव।
-बिहार अपराध के मामले में 23वें नंबर पर। 

10:47 AM, 23rd Oct
-सासाराम पहुंचे नरेंद्र मोदी, कुछ ही देर में शुरू होगा भाषण
-मंच पर मोदी से पहले नीतीश कुमार ने दिया भाषण।
-लगे मोदी-मोदी के नारे।

10:45 AM, 23rd Oct
-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम पहुंचे। कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी भी यहां अपनी चुनावी रैली के लिए पहुंचेंगे।

10:15 AM, 23rd Oct
-रैली से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।'

10:12 AM, 23rd Oct
-सभी सातों प्रत्याशी मंच पर पहुंचे। कुछ ही देर में मंच पर पहुंचेंगे मोदी।
-सासाराम में मोदी की रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह। 

09:23 AM, 23rd Oct
-कुछ ही देर में सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे मोदी।
-सासाराम के डेहरी ऑन सोल और भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनावी सभा करेंगे जबकि गया में उनके साथ जदयू नेता राजीव सिंह लल्लन और जीतनराम मांझी होंगे।
-नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा। सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा।’
-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हिसुआ में गांधी के साथ रहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी