तेजस्वी का सवाल, नीतीश ने खड़े किए हाथ, बिहार में कहां से नौकरियां देगी भाजपा...

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (12:53 IST)
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए एक बार फिर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया। तेजस्वी ने भाजपा से सवाल किया कि वह बिहार में नौकरियां कहां से देगी?
 
उन्होंने सवाल किया कि भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि उनका वादा असली है। अगर वो चाहते तो वो भी एनडीए की तरह झूठा 50 लाख नौकरियों का वादा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने वही वादा किया है जो असलियत में विभागों में पद खाली हैं।
 

भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं: तेजस्वी यादव, RJD https://t.co/wS9IIkeqC3 pic.twitter.com/oGaSJIIhJo

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2020
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने भी अपने संकल्पपत्र में लाखों लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी