क्या असदुद्दीन औवेसी औवेसी की पार्टी AIMIM बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया महागठबंधन में शामिल होना चाहती है। AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने AIMIM को महागठबंधन का हिस्सा बनाने की मांग की है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने राजद को यह लेटर लिखा है। औवेसी की पार्टी ने 2 दिन पहले ही ऐलान किया था कि महागठबंधन से बात न बनने पर वह बिहार में तीसरा मोर्चा बनाएंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM महागठबंधन में जाना चाहती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने AIMIM को आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि मीडिया खबरों के मुताबिक लालू की पार्टी का इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
लालू यादव को लिखे इस चिट्ठी में कहा गया है कि आप इस बात से बखूबी अवगत है कि 2015 से बिहार की राजनिति में AIMIM पार्टी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। पार्टी का पहले ही दिन से प्रयास रहा है कि चुनाव के समय सेक्युलर वोटों का बिखराव न हो। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सेक्युलर वोटों के बिखराव के कारण ही साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है।