Bihar Budget 2022 : कोरोना काल में भी बढ़ी सरकार की आमदनी, कई विभागों ने की कमाई
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (21:12 IST)
राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संकट के बावजूद सरकार अपनी आमदनी बढ़ाने में कामयाब रही। इस बीच 5 सालों के दौरान शत-प्रतिशत वसूली की ओर बढ़ रहे राजस्व विभाग भी अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल रहे।
उप मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले कर राजस्व प्राप्तियां शत-प्रतिशत होंगी। यह बताता है कि राज्य की आर्थिक गतिविधियां कोरोना पूर्व की स्थिति में पहुंच रही है।
करों की वसूली में वाणिज्य कर विभाग सबसे आगे है। कर राजस्व के 65-70 प्रतिशत हिस्से की वसूली की जिम्मेदारी इसी विभाग को है।
आंकड़ा बता रहा है कि 31 मार्च को जब चालू वित्तीय वर्ष का खाता बंद होगा, राजस्व वसूली का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा रहेगा। 22 फरवरी तक सरकार के खजाने में 31 हजार पांच सौ 59 करोड़ रुपए आ चुके हैं।
कर राजस्व वसूली के लिहाज से वाणिज्य कर के अलावा स्टांप एवं निबंधन शुल्क, परिवहन एवं भू राजस्व से सरकार ने आठ हजार करोड़ रुपए के राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा था।