TVS भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एडवेंचर टूरर बाइक की झलक दिखाई थी। अभी यह बाइक टेस्टिंग के आखिरी प्रोसीजर में है। हाल ही में इसे फिर से टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि इसे त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपडेटेड 2025 अपाचे आरटीआर 310 को भी लॉन्च किया है। जानिए बाइक के क्या हैं फीचर और क्या रहेगी इसकी कीमत।
हालांकि बाइक के फीचर्स के बारे में आधिकारिक तौर पर अधिक खुलासा नहीं किया गया है। पर मान जा रहा है कि इसमें एडवांस्ड तकनीक और प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें टीवीएस आरआर310 से ली गई टीएफटी स्क्रीन और स्विचगियर, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने की संभावना है।
इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, कई राइडिंग मोड, स्विचेबल रियर एबीएस और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होने की उम्मीद है, जो इसे अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक हाई-टेक एडवेंचर टूरर बनाते हैं। ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300, प्रभावशाली आरटीएक्स डी4 इंजन द्वारा संचालित है, जिसे पहली बार गोवा में मोटो सोल 2024 में प्रदर्शित किया गया था।
यह 299 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन, 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मिलकर, 34.5 एचपी की शक्तिशाली शक्ति और 28.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जो अपाचे आरटीएक्स 300 को अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार एक उच्च-प्रदर्शन एडवेंचर टूरर बनाता है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma