Ola S1 Pro Plus, Ather 450X और TVS iQube ST को टक्कर देने के लिए धांसू स्कूटर की इंट्री, क्या है कीमत
कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर स्कूटर 248 किलोमीटर की रेंज (IDC सर्टिफाइड) देती है, जो मौजूदा मॉडल से 36km ज्यादा है। रेंज में बढ़ोतरी बैटरी एल्गोरिदम में बदलाव करने से हुई है। इसके साथ ही स्कूटर में कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी किए गए हैं।
स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए मिड ड्राइव परमानेंट मैग्नेटिक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 8.5 किलोवाट की पावर और 72nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंपल वन में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ 7 इंच का बड़ा TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही इसमें OTA (ओवर द एयर) अपडेट, जियो फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, राइड स्टैटिस्टिक्स, नेविगेशन, अपडेटेड राइड मोड्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले थीम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), USB चार्जिंग पोर्ट, ऑटो ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।