पति के वीर्य ने पहुंचाया अस्पताल..!

FILE
ऐसा शायद ही कभी सुनने में आया हो, लेकिन यह हकीकत है। क्रिस्टीन नाम की महिला अपने पति सीन के कारण बीमार हो जाती है। अगर स्पष्ट शब्दों में कहें तो क्रिस्टीन की बीमारी का कारण सीन नहीं वरन उसका वीर्य है, जिसको लेकर उसे इतनी अधिक एलर्जी हुई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

इस बात की जानकारी टीवी के एक धारावाहिक 'सेक्स सेंट मी टू इआर' से जाहिर हुई। दरअसल इस धारावाहिक में वे एपिसोड प्रसारित किए जाते हैं कि जिनमें कोई सेक्स के कारण अस्पताल के इमरजेंसी रूम (ईआर) में भर्ती होता है। शो के निर्माताओं का कहना है कि महिला और उसके पति के उपनाम, गृहनगर के नामों को गोपनीय रखा गया है। हालांकि महिला का कहना है कि ऐसा पहले नहीं होता था।

 

 

फिर ऐसा क्या हुआ कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ा... पढ़ें अगले पेज पर...


एक बेटे के जन्म के बाद क्रिस्टीन को बहुत सारी एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं जिसके चलते दोनों ने करीब एक साल के लिए सहवास करना पूरी तरह से बंद कर दिया था। पर सीन के जन्मदिन पर क्रिस्टीन ने सहवास की इच्छा जाहिर करते हुए पति को सरप्राइज दिया, लेकिन इस घटना के बाद दम्पत्ति को एक और बड़ा सरप्राइज मिला।

सेक्स के बाद आम तौर पर पुरुष और महिला भारी भारी सांसें लेते हैं, लेकिन क्रिस्टीन की प्रतिक्रिया बहुत अधिक गंभीर थी। उसने महसूस किया कि आश्चर्यजनक रूप से उसका शरीर फूल गया है, शरीर में तेज जलन होने लगी और उसे सांस लेने में इतनी दिक्कत हुई कि वह अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बेहोश हो गई।

डॉक्टरों को शक था कि वह सीन की गंध को लेकर एलर्जिक है, लेकिन उसके परीक्षणों से पता चला कि उसकी एलर्जी का कारण कुछ और ही है। दरअसल, उसे पति के वीर्य से एलर्जी हुई थी। इस बात ने सीन को नाराज कर दिया। उसने सुना कि उसे (क्रिस्टीन) को अपने पति से एलर्जी है और इस बात से सीन सोच में पड़ गया था।

अन्तत: डॉक्टर ने क्या कहा... पढ़ें अगले पेज पर...


दरअसल, अपनी गर्भावस्था के दौरान क्रिस्टीन को पीनट एलर्जी (फूड अलर्जी) जैसी सेमिनल प्लाज्मा हाइपरसेंसिटिविटी पैदा हो गई थी जो कि सीमन (वीर्य) के सम्पर्क में आने के कारण हो गई थी। इस मामले पर डॉ. कारमेला योमटोबियां का कहना है कि यह दुर्लभ‍ स्थिति होती है। वे लोमा लिंडा यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर पर इमरजेंसी रूम की डॉक्टर हैं।

उनका कहना है कि गर्भावस्था के दौरान एक महिला का इम्यून सिस्टम हल्का सा दबा होता है ताकि वह अपने पेट में पल रहे बच्चे को अस्वीकार ना कर दे। पर इस अवधि के दौरान अगर कोई रोगी नई किस्म के एलर्जेन्स के सम्पर्क में आता है तो वह उस चीज को लेकर हाइपरसेंसिटीविटी पैदा कर लेता है और कुछ दुर्लभ मामलों में यह चीज 'वीर्य' भी हो सकता है।

इस घटना के बाद इमरजेंसी रूम के डॉक्टरों ने क्रिस्टीन की जलन और शरीर सूजने से रोकने के लिए ऐंटीहिस्टामाइन के इंजेक्शन दिए। बाद में एक एलर्जी विशेषज्ञ ने कहा कि इसके लिए सीन का वीर्य ही जिम्मेदार था। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों सेक्स कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कंडोम का इस्तेमाल करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें