यहां निर्वस्त्र लोगों को ही मिलता है प्रवेश

पैंसिलवेनिया। अमेरिका के इस राज्य की पोकोनो पह‍ाड़ियों पर सनी रेस्ट रिजॉर्ट है। इस रिजॉर्ट में एक बीयर फेस्टिवल आयोजित होगा। तो इसमें क्या नई बात है? कुछ भी नहीं लेकिन इस समारोह में भाग लेने वालों के लिए नग्नता अनियार्य होगी। आप चाहें कि यहां बिना नंगे हुए बीयर का एक गिलास भी पी लें तो यह संभव नहीं हो सकता है क्योंकि रिजार्ट में आने से पहले ही आपको नंगा होना पड़ेगा।

वैसे यहां नग्नता कोई नई बात नहीं है‍ क्योंकि पहले से ही यह रिजॉर्ट नग्‍न रहने वाले लोगों के लिए ही है। यह आयोजन 28 जून को आयोजित किया जाएगा। रिजॉर्ट की वेबसाइट पर यह सूचना दी गई है कि इस आयोजन के दौरान फेस्टिवल एरिया, पूल्स और हॉट टब में नग्नता अनिवार्य होगी। वास्तव में यह सामान्य के लिए सूचना है क्योंकि यह न्यूडिस्ट (नंगे रहने वाले) लोगों का ही रिजॉर्ट है इसलिए इस सनी रेस्ट रिजार्ट में यह नियम सामान्य नियम है।

नग्नता को रिजॉर्ट के सभी हिस्सों में प्रोत्साहित किया जाता है। रिजॉर्ट के बार में कहा जाता है कि यह अपने आप में एक हंसी मजाक, सामाजिक मेलजोल और कपड़ों से मुक्त आरामदेह स्थान है, जहां सभी किस्म के शरीर वाले लोगों, प्रजातियों, वर्गों, लिंग और आयु वर्ग के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं और दैनिक मनोरंजन की व्यवस्था है।

लेकिन, रिजॉर्ट में सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता ह। हालांकि इसका कहना है कि रिजॉर्ट में शिशु से लेकर सौ साल के बुजुर्गों तक को प्रवेश दिया जा सकता है।

 

प्रवेश के लिए टिकट कितना है... पढ़ें अगले पेज पर...


सनी रेस्ट रिजॉर्ट्‍स के टिकटों की कीमत मात्र 16 डॉलर है। इस समारोह के तहत सबसे अच्छी और महत्वपूर्ण बीयर कंपनियों की बीयर असीमित मात्रा में उपलब्ध कराया जाता है। जब लोग किसी न्यूडिस्ट रिजॉर्ट्‍स में जाते हैं तो आम लोगों के कुछ सामान्य रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न भी होते हैं। यहां ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की जा रही है। एक प्रश्न यह हो सकता है कि जब आदमी पूरी तरह से नंगा होगा और शरीर पर कपड़े नहीं पहने होगा तो वह अपने खाने आदि का बिल कैसे चुकाएगा?

इसका उत्तर है कि रिजॉर्ट्‍स के ऑफिस में क्रेडिट को जमा करा दें और अपना पहला और अंतिम नाम बता दें। बार और रेस्टोरेंट में आपके बिल के पैसे काट लिए जाएंगे। एक सवाल यह भी हो सकता है कि क्या लोग नंगे होकर खाना खाएंगे? हां, आपको ऐसा ही करना होगा और अगर आपको कोई शक हो तो रिजॉर्ट की वेबसाइट की तस्वीरों को भली-भांति देख लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें