एक होजियरी कंपनी बैलेरीना ने फरमोंस से लैस एक ऐसी स्टॉकिंग्स बनाई है, जिसे पहनकर महिलाएं पुरुषों को पागल बना सकती हैं। बैलेरीना की हश हश रेंज के स्टॉकिंग्स में फीमेल (महिलाओं) की गंध वाले ऐसे फरमोंस (रासायनिक पदार्थ) मिलाए जाते हैं कि इनकी गंध से पुरुष पागल हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि स्टॉकिंग्स (लम्बे मोजों) में जो गंध होती है वह प्राकृतिक रसायनों का कृत्रिम संस्करण होती है लेकिन स्टॉकिंग्स विपरीत सेक्स को अवचेतन सिग्नल्स भेजते हैं।