सेक्स के बाद बिस्तर से नहीं उठ सके...

सोमवार, 14 जुलाई 2014 (11:13 IST)
PR
विश्व विख्यात बोल्शोई बैलेरीना (बैले नर्तकी) अनास्तासिया वोलोखकोवा ने साथ सेक्स करने के बाद एक रूसी अरबपति को दो बार एम्बुलेंस बुलानी पड़ी। उन्हें पीठ का इतना तेज दर्द हुआ कि वे बिस्तर से उठ नहीं सके।

उन्हें डॉक्टरों ने दवाई भी दी लेकिन तेज पीठ दर्द से उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ। रूस के प्रसिद्ध समाचार पत्र लाइफ न्यूज का कहना है कि बैले नर्तकी अनास्तासिया के साथ सेक्स करने के बाद अरबपति कारोबारी बख्‍तियार सलीमोव बिस्तर से ही उठ नहीं सके।

समाचारों के अनुसार सलीमोव को दो बार दवा भी दी गई लेकिन इससे उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इस बारे में 38 वर्षीय अनास्तासिया का कहना था कि बख्तियार तो बिस्तर से उठ भी नहीं सके। एक साथ होने पर दोनों ने साथ भोजन किया था और इसके बाद हमने सोफा पर कुछ समय गुजारा। उस दिन उन्होंने कोई व्यायाम नहीं किया और इसकी बजाय उन्होंने दो बार सेक्स किया। इसके बाद उनकी पीठ में इतनी तेज दर्द हुआ कि हमने दो बार एम्बुलेंस को बुलाया लेकिन उन्हें इलाज से कोई लाभ नहीं हुआ।

 

यह भी कहना है अनास्तासिया का... पढ़ें अगले पेज पर...

 


अनास्तासिया का कहना है कि कि वह खड़े नहीं हो सकते हैं और अपने बिस्तर पर ही पड़े हैं। वे सोफिया के नेशनल पैलेस ऑफ कल्चर में ला बायडियर सुईट बैले में नृत्य करती हैं। अनास्तासिया रूस की एक प्रसिद्ध हस्ती हैं और इससे पहले भी कई बार अखबारी सुर्खियों में स्थान पा चुकी हैं। विदित हो कि वर्ष 2003 में उन्हें प्रतिष्ठित बोल्शोई बैले ने यह कहकर निकाल दिया था कि वे 106 पाउंड की हैं अर्थात 'बहुत मोटी' हैं। साथ ही, यह भी कहा गया था कि वे पांच फुट छह इंच होने के कारण 'बहुत लम्बी' भी हैं।

बैले का कहना था कि उनका कोई भी पुरुष सहकर्मी उन्हें उठा नहीं पाता था, लेकिन उन्होंने बैले के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने उन्हें हटाने को गलत माना और उन्हें क्षतिपूर्ति में करीब 3700 पाउंड की राशि दी गई थी। लेकिन उनको लेकर तब अखबारी सुर्खियां बनीं जब उन्हें बहुत अधिक मोटी होने के कारण हटा दिया गया था।

पिछले वर्ष ही उन्होंने दावा किया था कि बोल्शोई नृत्यांगनाओं पर दबाव डाला जाता है कि वे सम्पन्न लोगों के साथ सेक्स करें और थिएटर एक 'वेश्यालय' बन गया है। बोलोखकोवा ने आरोप लगाया था कि मॉस्को की इस संस्था से महिलाओं को निकाल दिया जाता है अगर वे किसी बात को लेकर आपत्ति करती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें