कहते हैं कि किसी को पहली नजर में ही प्यार हो जाता है और हमसफर की खोज वहीं खत्म हो जाती है। लेकिन किसी को लाख कोशिशों के बाद भी सच्चा प्यार नहीं मिल पाता। ऐसा ही हुआ इस महिला के साथ जिसने प्यार पाने के लिए दर्जनों से डेटिंग कर डाली, लेकिन उसे प्यार करने वाला साथी नहीं मिला।
हफिंगटन पोस्ट में अपने स्तम्भ में यह महिला डेटिंग को लेकर अपना अनुभव लिख चुकी हैं और उन्होंने पसंदीदा जीवनसाथी पाने के लिए 98 पुरुषों के साथ डेट किया। 9 महीने तक 98 पुरुषों के संग डेटिंग के बाद भी उसे कोई भी मर्द अपने लायक न लगा। 50 वर्षीय रिलेशनशिप एक्सपर्ट सुजेन विंटर ने कहा कि उन्हें अजनबियों से सीधे जाकर मिलने में कोई दिक्कत नहीं है।
डेटिंग के दौरान अपना खराब अनुभव बताते हुए सुजेन कहती हैं कि उन्हें डेटिंग का कॉन्सेप्ट ही पसंद नहीं आया क्योंकि उन्होंने अनुभव के तौर पर 98 पुरुषों संग डेट की, लेकिन डेटिंग का उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ।
आज के समय में डेटिंग के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए सुजेन कहती हैं कि आजकल डेटिंग का मतलब सिर्फ सेक्स रह गया है। मैंने 98 पुरुषों संग डेटिंग की है तो इसका मतलब यह नहीं कि मैंने उनके साथ सेक्स किया है।
कुछ मैंने ब्लाइंड डेट की हैं जो मेरे दोस्तों या सहयोगियों की मदद से की तो कुछ के साथ विज्ञापन के जरिए डेटिंग की जो कुछ प्रोफेशनल मैचमेकर के जरिए डेटिंग की।
सुजेन को अलग-अलग तरह की डेटिंग करने का खूब मौका मिला, लेकिन सुसेन को नहीं लगा कि उनमें से किसी से भी उन्हें प्यार हो सकता है। सुजेन कहती है कि जरूरी नहीं कि आप डेटिंग के जरिए ही अपना पार्टनर खोजें बल्कि आप अपनी नैचुरल जिंदगी जीते हुए भी हमसफर की तलाश कर सकते हैं।