हर समाज में लोग जिंदगी भर एक ही पार्टनर को सेक्स के लिए भी बनाए रखें, ये जरूरी नहीं होता। गार्डियन में छपी एक खबर के मुताबिक इंग्लैंड के शेफील्ड में रहने वाली एक महिला का कहना है कि वह अब तक 3000 मर्दों के साथ सेक्स कर चुकी है।
यह महिला 63 साल की है और कहती है कि वे हर साल लगभग 100 मर्दों के साथ संबंध बनाती थीं। वे शादीशुदा हैं और इस काम के लिए उनके अपने पति की भी सहमति है।
इस महिला के पति का नाम बैरन है और दोनों की शादी काफी पहले हो गई थी। अब उनके दो पोते भी हैं। इस महिला का कहना है कि प्यार एक चीज है और संबंध बनाना दूसरी। एक ही पार्टनर के साथ जिंदगी बिताना अलग है और उसी के साथ सेक्स करना अलग।
अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए इस महिला ने बताया कि शादी के सालों बाद उसके पति बैरी ने ही सेक्स के लिए पार्टनर बदलने की बात कही थी।
पहले तो ये आइडिया सुनकर महिला को बहुत गुस्सा आया। पर, कुछ समय बाद वो खुद भी इसके लिए तैयार हो गई। उसने सोचा और माना कि जिंदगी का मतलब है उसे पूरी तरह से एंजॉय करना। दोनों की शादी 19 साल में हो गई थी। 28 सालों पर दोनों ने तय किया कि उन्हें सेक्स के लिए पार्टनर बदलने चाहिए। फिर उन्होंने ऐसा करना शुरू भी किया।
...और फिर खोल लिया स्विंगर्स क्लब... पढ़ें अगले पेज पर...
इसके बाद दोनों प्रोफेशनल स्विंगर्स बन गए। महिला ने बताया कि उसे पति को दूसरे पार्टनर के साथ जाते और वक्त बिताते हुए देखना बुरा नहीं लगता। ऐसा इसलिए क्योंकि वह भी कहीं ना कहीं जानती है कि बैरी प्यार सिर्फ उससे ही करता है। यही भावना बैरी की भी होती है जब वह अपनी पत्नी को किसी दूसरे के बांहों में देखता है।
दोनों ने मिलकर साल 1977 में शेफील्ड में ही एक स्विंगर्स क्लब खोल दिया। उसमें तब से लेकर आज तक बहुत सारे मेंबर्स बने और बनते ही जा रहे हैं। सेक्स के लिए पार्टपर बदलने को अब वो पूरी तरह से एक प्रोफेशनल काम मानती हैं और इसमें खुश भी हैं।
बैरी की पत्नी इस उम्र में जब अपने सेक्स अनुभव के बारे में बताती हैं, तो कहती हैं कि अब वे बूढ़ी हो गई हैं। कहीं ना कहीं बुढ़ापे की वजह से उन्हें चलने-फिरने और सेक्स करने में असुविधा महसूस होती है।
उनका कहना है कि वे इस उम्र में भी अपने पति की तरह रिलेशन बनाती हैं पर अब उतनी गिनती में नहीं जितना पहले कर पाती थी। उनके पिछले ही साल कई ऑपरेशन हुए जिसकी वजह से वे लाठी लेकर चलती हैं।
पर मानती हैं कि उनकी सेक्स ड्राइव कम नहीं हुई है। अंत में उन्होंने कहा कि ये एक अलग तरीके से जिंदगी जीने के तरीका है, जिसको पचा पाने वाले लोग काफी कम हैं।