मेडिकल डेली डॉट कॉम के अनुसार सीधी महिलाएं न सिर्फ लेस्बियन, सुंदर महिलाओं को आशिक की नजरों से देखती हैं बल्कि इस तरह की महिलाएं रोमांस, सेक्स की भावना, इंटिमेसी पोर्न देखकर सीखती हैं। दरअसल, इस शोध में देखा गया था कि दूसरी चीजों की तरह क्या गर्ल पोर्न भी सीधी-साधी महिलाओं को उत्तेजित कर सकती है?
एसेक्स यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड के रिसर्चर गरूल्फ रेगर के अनुसार पुरुष पोर्न के बदले गर्ल पोर्न से लेस्बियन ज्यादा उत्तेजित होती हैं। महिलाएं सीधे-साधे पुरुष की तुलना में फीमेल सेक्सुअल उत्तेजनाओं को ज्यादा रिस्पांस देती हैं।