समलैंगिकता दूर करने के लिए बेटे से करवाया मां का बलात्कार

मंगलवार, 2 जून 2015 (17:12 IST)
भारत में समलैंगिक लोगों को लेकर हमेशा से ही दोहरा व्यवहार देखने को मिलता रहा है। इसी कड़ी में मामला सामने आया है जो आपको झकझोर के रख देगा। हैरान कर देने वाले मामले में बैंगलोर के एक परिवारवालों ने एक समलैंगिक युवक को उसकी मां से सेक्स करने पर मजबूर किया। यह युवक की होमोसेक्सुअलिटी खत्म करने के लिए किया गया।
 
एक और मामला तेलंगाना राज्य से है। यहां के एक परिवार की मर्जी से एक समलैंगिक लड़की को उसके चेचेरे भाइयों ने रेप किया। यह सब समलैंगिकता खत्म करने के लिए किया गया। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस प्रकार के रेप के पीछे और किसी का हाथ नहीं बल्कि पीड़ित के परिवारवालों का हाथ है।
 
गौरतलब हो कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक सेक्स के संबंध में 2013 में बैन लगा दिया था। इस संबंध में अगर कोई भी इसके खिलाफ जाकर सेक्स करता है तो उसे 10 साल की सजा दी सकती है। 
 
इस साल जनवरी में भारत के राज्य मंत्री रमेश तवाडकर ने समलैंगिकों के संबंध में कहा था कि इनके इलाज के लिए उपचार केंद्र खोले जाने की जरूरत है ताकि इन्हें सही किया जा सके। उन्होंने समलैंगिकों की तुलना शराबियों से की थी। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर न्यूज मीडिया में इस बात पर गहन बहस देखने को मिली थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें