जब ऐंबुलेंस घर पहुंची तो देखा कि 51 वर्षीय वांग अपना अलग हुआ टेस्टिकल कटोरी में लेकर खड़ा था। ताइवान की न्यूज वेबसाइट 'ऐपल डेली' की खबर के मुताबिक, वांग की 49 वर्षीय पत्नी शाय ने उनका दायां वीर्यकोष काट कर अलग कर दिया था। शाय ने 26 दिसंबर सुबह 2 बजे करीब ऐंबुलेंस बुलाई।
हालांकि डॉक्टर्स को सिर्फ यही चिंता थी कि वांग के टेस्टिकल दोबारा सामान्य तौर पर काम कर पाएंगे या नहीं। फिलहाल वांग अस्पताल में ही है और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद की जा रही है। कुछ समाचारों में यह भी कहा गया है कि वांग की पत्नी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है और इसलिए उत्तेजना में उन्होंने पति का वीर्यकोष काटकर अलग कर दिया।