ऑनलाइन शॉपिंग का जुनून कितना महंगा पड़ सकता है, यह चीन का एक जोड़ा ही बता सकता है। दरअसल, पत्नी शॉपिंग के उतावलेपन में यह भी भूल गई कि वह बिस्तर पर है और पति के साथ यौन संबंध बना रही है।
मेट्रो डॉट सीओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये चीनी पत्नी यौन संबंध बनाने में पूरी तरह डूबे हुए थे, तभी पत्नी के फोन का अलार्म बजा और फोन लेने के लिए पलट गई। महिला ने वनडे सेल में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मोबाइल पर अलार्म सेट कर रखा था।
फोन उठाने की जल्दी में महिला यह भी भूल गई कि वह यौन संबंध बना रही है। महिला की इस हरकत से पति का लिंग क्षतिग्रस्त हो गया। चीन में सिंगल्स डे पर सिंगल्सस्टोन शॉपिंग फेस्टिवल होता है जो काफी मशहूर है। इसमें ग्राहकों को कई डिस्काउंटर ऑफर भी होते हैं।
पुरुष के प्रायवेट पार्ट को कितना नुकसान हुआ... पढ़ें अगले पेज पर....
ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ समय बाद जब महिला ने पति की ओर रुख किया तो वह दर्द से कराह रहा था। हालांकि उस समय कोई चोट का निशान दिखाई नहीं दे रहा था। मगर सुबह तक पुरुष के प्रायवेट पार्ट में सूजन आ चुकी थी, वह नीला पड़ चुका था। दोनों तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरान्त बताया कि उसे तत्काल ऑपरेशन की जरूरत है।
हालांकि इस मामले में यह जोड़ा भाग्यशाली रहा क्योंकि लिंग को स्थायी रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उपचार के बाद वह पूरी तरह ठीक हो सकता है।