काम के समय कामवासना बातें अक्सर ही नुकसानदेह साबित होती हैं क्योंकि तब आपको जो करना होता है वह आप करते नहीं हैं और जो नहीं करना होता है, वह करते आप पकड़े जाते हैं। यह इस तरह की खबर है जिसे पढ़कर ना तो कोई ज्ञानवर्द्धन होगा और न ही आपको कोई मजा आएगा, लेकिन बेमौके पर मजा खोजने वालों को कभी-कभी सजा भी मिल जाती है। बीती गर्मियों में एक बिल्डर को ब्रिटेन की एक बड़ी हाउसिंग एस्टेट चॉसर हाउस में रिनोवेशन का काम मिला था।
सटन कॉमन की इस इमारत में एक मजदूर को काम पर लगाया गया था लेकिन जनाब का दिल काम में नहीं लगा और उन्हें दूसरे काम के ख्याल आने लगे। इसका नतीजा यह हुआ कि उसे एक निगरानी कैमरे ने पेंट नीची किए हुए पकड़ लिया। यह कैमरा उस दंपति ने लगवाया था जिनका कि यह बंगला था। इस आशय की खबर सटन गार्जियन ने प्रकाशित की है। चूंकि मकान की नवीनीकरण का काम चल रहा था इसलिए काम पर निगाह रखने के लिए मकान मालिकों ने निगरानी कैमरे लगा रखे थे।
मकान मालिकों को चिंता हुई कि वह काम पर कैसे निगाह रखें। उन्होंने इस बात पर गौर किया कि काम करने वाले मजदूर घर के अंदर और बाहरी हिस्सों में बिना किसी सूचना या जानकारी के लिए अंदर-बाहर होते रहे। जब घर जाने की बारी आई तो ये मजदूर सामने के मुख्य दरवाजे को भी बिना लगाए चले जाते थे। जब एक दिन का काम खत्म हो गया तो दंपति ने कैमरे का टेप देखने का फैसला किया।
उन्होंने देखा कि एक मजदूर बंगले में ही हस्तमैथुन कर रहा है। दंपति ने मजदूर की पुलिस में शिकायत की। हालांकि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ कुछ खास नहीं किया लेकिन उसके काम के चर्चे सारे सटन में आम हो गए और सभी ने उसे घोर कामी मान लिया।